नाइन प्लेनेट बिल्डर के मेनेज़र द्वारा दिये गए चेक बॉउंस दर्ज होंगी FIR
फिरोज खान,, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश भास्कर टुडे
रिपोर्ट -दानिश हसीन भास्कर टुडे
रिपोर्ट -एंजिल न्यूज़ एजेंसी
तहसीलदार नें इज्जतनगर थाने को मुकदमा दर्ज करनवाने के लिए दिये अमीन को दिये निर्देश.
जुर्माना की रकम अदा करने के लिए यूपी रेरा के नाम जारी किये गए 6 लाख के चेक बाउंस होने के बाद नाइन प्लेनेट इंफ्रास्ट्रक्चर के मेनेज़र के खिलाफ अंशुमन किशोर सक्सेना के खिलाफ कोट के साथ धोखाधड़ी के आरोप मे रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया है.
तहसीलदार सदर नें इस बारे मे इंस्पेक्टर इज्जतनगर को पत्र लिखा है.
तहसीलदार सदर की ओर से इंस्पेक्टर इज्जतनगर को जारी पत्र के मुताबिक रेरा कोट नें बरेली की नाइन इंफ्रास्ट्रक्चर के विरुद्र 9,66,641 रूपए का जुर्माना लगाकर इसकी वसूली के लिए एडीएम फाइनेंस को आरसी भेजी थी.
इस आरसी पर तहसीलदार सदर की ओर से वसूली प्रकिया शुरू गई तो नाइन प्लेनेट के मेनेज़र नगरिया परीक्षित निवासी अंशुमन किशोर सक्सेना नें रेरा लखनऊ के नाम 6,06,641 रूपए के बैंक BOB के दो चेक जारी कर दिये गए.
तहसीलदार सदर नें नाइन प्लेनेट इंफ्रास्ट्रक्चर के मैनेजर अंशुमन किशोर के विरुद्ध धोखाधड़ी ओर अदालत को गुमराह करने के मामले मे एफआईआर दर्ज करने को कहा है. इसके आलावा सर्किल अमीन को मैनेजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये है.