HomeBareillyAonlaडीएम अविनाश सिंह ने किया सेमीखेड़ा चीनी मिल का निरीक्षण, जल्द शुरू...

डीएम अविनाश सिंह ने किया सेमीखेड़ा चीनी मिल का निरीक्षण, जल्द शुरू होगी मिल की पेराई किसानों को राहत देने के निर्देश

डीएम अविनाश सिंह ने किया सेमीखेड़ा चीनी मिल का निरीक्षण, जल्द शुरू होगी मिल की पेराई किसानों को राहत देने के निर्देश

फिरोज खान भास्कर टुडे

बरेली, 12 अक्टूबर डीएम अविनाश सिंह ने शनिवार को किसान सहकारी चीनी मिल, सेमीखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मिल परिसर में चल रही पेराई सत्र की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से उत्पादन व्यवस्था, मशीनों की स्थिति, श्रमिकों की उपलब्धता, गन्ना आपूर्ति व्यवस्था, बिजली एवं पानी की आपूर्ति जैसी तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई तैयारियां अभी अधूरी हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जाएं, ताकि आगामी पेराई सत्र समय से शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को अपने उत्पाद की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और पेराई में किसी तरह की देरी अस्वीकार्य होगी।

डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि गन्ना खरीद एवं तौल की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसानों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति पर कोई विपरीत असर न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने मिल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, मशीनों की नियमित सर्विसिंग तथा कर्मचारियों की उपस्थिति की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गन्ना किसानों को किसी भी स्तर पर कठिनाई न हो। प्रशासन का दायित्व है कि मिल समय पर चले और किसानों के हित सर्वोपरि रहें। उन्होंने मिल प्रबंधन से कहा कि किसानों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखें और तौल केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं — जैसे पीने के पानी, छाया, बैठने की व्यवस्था आदि — का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, चीनी मिल के जीएम किशन लाल, तथा फरीदपुर और मीरगंज चीनी मिलों के अभियंता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने अंत में कहा कि जब तक सभी तैयारियां पूर्ण न हो जाएं, तब तक वे स्वयं समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगे, ताकि पेराई सत्र की शुरुआत में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि गन्ना आपूर्ति के रूट चार्ट का पुनर्मूल्यांकन कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए, जिससे ट्रॉली और ट्रक के आवागमन में जाम की स्थिति न बने।

डीएम के निरीक्षण से अधिकारियों में जहां सक्रियता देखी गई, वहीं किसानों ने भी आशा जताई है कि इस बार पेराई सत्र समय पर शुरू होगा और उन्हें अपने गन्ने का उचित मूल्य व समय पर भुगतान प्राप्त होगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments