HomeBareillyAonlaडीएम अविनाश सिंह की सतर्कता से बची बुजुर्ग की जान, कलेक्ट्रेट में...

डीएम अविनाश सिंह की सतर्कता से बची बुजुर्ग की जान, कलेक्ट्रेट में तबीयत बिगड़ने पर तुरंत पहुंचाई मदद

 

डीएम अविनाश सिंह की सतर्कता से बची बुजुर्ग की जान, कलेक्ट्रेट में तबीयत बिगड़ने पर तुरंत पहुंचाई मदद

फिरोज खान भास्कर टुडे

बरेली। सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी घबरा गए, लेकिन जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तुरंत सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, जनता दर्शन में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे एक पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति को अचानक चक्कर आने लगे और वह जमीन पर गिर पड़े। स्थिति को देखते हुए डीएम अविनाश सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और तत्काल एम्बुलेंस बुलाने के निर्देश दिए। प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस मौके पर पहुंचा दी। बुजुर्ग व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया।

डीएम अविनाश सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि पीड़ित व्यक्ति को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में जनता दर्शन में आने वाले सभी लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य और प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था पहले से मौजूद रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।

प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही की आम जनता और उपस्थित लोगों ने सराहना की। लोगों ने कहा कि डीएम अविनाश सिंह का मानवीय दृष्टिकोण और तत्परता प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचायक है। समय रहते उठाए गए कदम से बुजुर्ग की जान बच गई और एक मिसाल कायम हुई कि बरेली प्रशासन जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments