कफ सिरप में घातक मिलावट का खुलासा, यूपी में सख्त कार्रवाई के निर्देश लखनऊ लैब भेजे जाएंगे सभी नमूने
फिरोज खान भास्कर टुडे
ब्यूरो रिपोर्ट-रफत आलम
लखनऊ, 05 अक्टूबर 2025:उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने राज्य भर में कफ सिरप की व्यापक जांच के आदेश जारी किए हैं। यह कदम तब उठाया गया जब कुछ राज्यों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आईं। विभाग की ओर से जारी पत्र संख्या 1/299650/2025/FSDAUP-DRG/15/2025-ACD-FSDA दिनांक 05-10-2025 में सभी औषधि निरीक्षकों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य अनुज्ञापन प्राधिकारी, मध्य प्रदेश के एक पत्र के अनुसार, मे० Sresan Pharmaceutical, निर्माता नं. 787, बैंगलोर हाईवे, सुंगुवाचत्रम (मथुरा), ज़िला कांचीपुरम-602106 द्वारा निर्मित “COLDRIF SYRUP” (Batch No. SR-13, MFD: May 2025, EXP: April 2027) में Diethylene Glycol का अपमिश्रण पाया गया है। यह रसायन अत्यंत हानिकारक है और इसके सेवन से जान का खतरा हो सकता है।
औषधि निरीक्षकों को दिए गए मुख्य निर्देश:
1. औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों व सरकारी/गैर-सरकारी अस्पतालों में उक्त कफ सिरप या Sresan Pharmaceutical द्वारा निर्मित किसी अन्य कफ सिरप की उपस्थिति मिलने पर उसका नमूना संकलित कर अभिरक्षा में लेने और व्ययन रोकने की कार्यवाही की जाए।
2. सभी प्रकार के कफ सिरप के नमूने संकलित कर जांच हेतु भेजे जाएं।
3. नमूनों का विवरण तत्काल गूगल फॉर्म https://forms.gle/ZhDq6vtocyuv4qvZ9 में दर्ज किया जाए।
4. पहले से संकलित नमूनों की सूची गूगल शीट https://docs.google.com/spreadsheets/d/1TyJ7T_GZoGK7ASKXMY02yn6mHlu11suWR9JtcSkAZOk/edit?usp=sharing में देखी जा सकती है, ताकि एक ही बैच का नमूना दो बार न लिया जाए।
5. सभी संकलित कफ सिरप लखनऊ प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु तत्काल प्रेषित किए जाएं।
6. राज्य में स्थित औषधि निर्माणशालाओं से भी कफ सिरप एवं प्रोपाइलिन ग्लाइकॉल (Propylene Glycol) के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे जाएं।
जनहित में सख्त निगरानी
सहायक आयुक्त (औषधि) दिनेश कुमार तिवारी ने आदेश में कहा है कि इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही जनहित के लिए गंभीर साबित हो सकती है।
संबंधित अधिकारियों को भेजी गई प्रतिलिपि
यह आदेश सचिव, आयुक्त (एफएसडीए), उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सभी जिलाधिकारियों, सभी सहायक आयुक्त (औषधि), और केमिस्ट संगठन के अध्यक्ष व महामंत्री को भी भेजा गया है।
विशेष रूप से यूपीएमएससी को निर्देश दिया गया है कि यदि Sresan Pharmaceutical की कोई कफ सिरप भंडार में उपलब्ध है, तो उसका वितरण तत्काल रोका जाए और सूचना विभाग को भेजी जाए।
यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश ने संभावित घातक कफ सिरप के खिलाफ राज्यव्यापी जांच शुरू कर दी है। सभी जिलों में औषधि निरीक्षकों को COLDRIF SYRUP और अन्य संदिग्ध उत्पादों के नमूने लेकर जांच कराने का आदेश दिया गया है।